वैष्णो देवी चापर हादसा: अब हेलीकाप्टर सेवाओं पर लगेगी पीआईएल

Wednesday, Nov 25, 2015 - 04:08 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: वैष्णो देवी में हुए दर्दनाक हादसे पर बार एसोसिएशन ने गहरा शोक प्रकट किया है। इसके साथ ही एसोसिएशन का आरोप है कि कटरा में हेलीकाप्टर सेवओं में नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बार एसोसिएशन जम्मू हेलीकाप्टर सेवाओं के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेगा।

ऐसा नहीं है कि इससे पहले कटरा में हेलीकाप्टर दुर्घटना नहीं हुई हो। एसोसिएशन का कहना है कि इससे पहले की घटनाओं के बाद श्राइन बोर्ड कह चुका है कि हेलीकाप्टर कटरा और सांझी छत  के बीच सार्टी के दौरान आवासीय क्षेत्रों से बाहर का रूट अपनाएंगे। लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। नियमों को तोड़ा जाता रहा है।

बार एसोसिएशन का कहना है कि पायलट ने हेलीकाप्टर को सुनसान बस अड्डे पर उतारा अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हेलीकाप्टर सेवा वृद्ध, कमजोर और अपंग लोगों के लिए शुरू की गई थी। जिसे बाद में मुनाफाखोरी के लिए प्रयोग किया जाने लगा।
 

Advertising