US: टेक्सास में कश्मीरी पंडितों ने मनाया ज्येष्ठ अष्टमी का पर्व, बोले-कश्मीरी सांस्कृति आज भी हममें समायी

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के टेक्सास में कश्मीरी पंडितों ने पूरे भक्ति भाव के साथ ज्येष्ठ अष्टमी पर्व मनाया। यह देवी रागन्या से जुड़ा धार्मिक पर्व है। ऑस्टिन और डलास जैसे विभिन्न शहरों के 200 से अधिक परिवार ह्यूस्टन पहुंचे और उन्होंने हिंदू पूजा सोसायटी मंदिर में पूजा अर्चना की।

 

इस उत्सव के लिए मंदिर में खासतौर पर सजावट की गई थी। ‘टेक्सास कश्मीरी बिरादरी' के अध्यक्ष अमित रैना ने कहा कि टेक्सास में कश्मीरी हिंदू समुदाय बहुत जीवंत और एकजुट है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हर साल शिवरात्रि, नवरेह और दिवाली जैसे तीन-चार प्रमुख त्योहार साथ मिलकर मनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे बच्चे समृद्ध कश्मीरी सांस्कृतिक मूल्यों तथा लोकाचार को आत्मसात करें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News