इंटरनेट सेवा रोकने से मंडराने लगे बेरोजगारी के बादल: साहनी

Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:27 PM (IST)

जम्मू(आशू): जम्मू-कश्मीर में पिछले डेढ़ महीने से इंटरनेट सेवा पर लगी रोक के कारण सैंकड़ों लोगों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है। शिव सेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान कहा कि जम्मू की जनता ने धारा-370 के निष्प्रभावी होने का दिल खोल कर स्वागत किया था।



उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कश्मीर के हालात का खमियाजा जम्मू को क्यों भुगतना पड़ रहा है? मनीश साहनी ने इंटरनेट सेवा को तुरन्त बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि मात्र मोबाइल सेवा दे रही कंपनियों की बात करें तो इन्हें रोजाना 2 करोड़ का नुक्सान सहना पड़ रहा है। वहीं कई ऑनलाइन कंपनियों का कामकाज ठप्प पड़ा है। रैस्टोरैंट व्यवसाय को भी इंटरनेट सेवा पर रोक से काफी नुक्सान सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल रिचार्ज सेवा देने वाले दुकानदारों को भी कमाई के लाले पड़े हैं। साहनी ने कहा कि उन्हें अब सरकार की नीयत पर शक होने लगा है, क्योंकि एक तरफ  सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने का दावा कर रही है जिसमें काफी हद तक सच्चाई है, मगर इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर वह मूकदर्शक बनी है। साहनी ने सरकार से इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल करने की अपील की। 

 

rajesh kumar

Advertising