पुलवामा बरसी: कश्मीर और सांबा में CRPF के 40 जांबाजों को दी गई श्रद्धांजलि

Friday, Feb 14, 2020 - 05:35 PM (IST)

श्रीनगर(रविंदर कुमार): आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा में CRPF की कानवाई पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे जिनको आज जम्मू के साथ साथ पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं जम्मू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी एक प्रार्थना सभा रखी यहां पर उन शहीद जवानों को याद करते हुए पुष्प समर्पित किए और शहीद हुए जवान अमर रहे नारे भी लगे।

सांबा में दी गई पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
सांबा(अजय सिंह): पुलवामा हमले की आज पहली बरसी है और पहली बरसी के उपलक्ष पर सांबा जिला के सीमावर्ती गांव पल्लूरा के बॉर्डर यूथ ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और इस मौके पर पूर्व वाईस चेयरमैन रशपाल वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप राज, भाजपा के सांबा जिला प्रधान अमर सिंह और भारी तादाद में सीमावर्ती गांव के लोग और युवा भी मौजूद थे। जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी शहादत को याद किया।

rajesh kumar

Advertising