केरन सेक्टर में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि

Friday, Sep 22, 2017 - 10:44 AM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर में स्थित सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में 21 सितंबर को सेना ने बुधवार को केरन सेक्टर में शहीद हुए अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। वह 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। इसके परिवार में पत्नी दीपा खत्री, उनके माता-पिता और बड़े भाई हैं। दरअसल, बीबी कैंट में आयोजित शोकसभा के दौरान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू समेत सेना के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे। राज्य गवर्नमेंट व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि व ऑफिसरभी भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि जब पकिस्तान की तरफ से केरन सेक्टर में इंडियन सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी तब शहीद (27)राइफलमैन राजेश खत्री को उस समय गोली लगी थी। श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।


 

Advertising