कश्मीर में ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 10:42 AM (IST)

श्रीनगर:कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से स्थगित की गई ट्रेन सेवाओं को शुक्रवार को फिर से बहाल कर दिया गया।  वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या तथा सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में लोगों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों के गुरुवार को हड़ताल के आह्वान को देखते हुए कल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयी थीं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा,Þपुलिस से प्राप्त ताजा परामर्श के बाद हमने घाटी में ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया। घाटी में इस माह छठी बार और राज्यपाल शासन में पहली बार ट्रेन सेवाओं को स्थगित किया गया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच तथा दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय के हिसाब से चलेंगी।

इसके साथ ही सभी मार्गाें पर ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, हम केवल पुलिस के परामर्श पर काम करते हैं।Þ उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ रेलवे की संपत्तियों तथा अधिकारियों की सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News