सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी, गुलमर्ग में पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

Sunday, Sep 27, 2020 - 03:40 PM (IST)

श्रीनगर: शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी होने से घाटी एक बार फिर से गुलजार हो गई है। पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी होने के बाद मौसम ठंडा हो गया है। आने वाले दिनों में और भी बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके बाद पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर देखने को मिलेगी। 


बता दें कि शनिवार को प्रदेश में बारिश हुई। गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो गई। बर्फबारी होने के बाद पहाड़ों में बर्फ की चादर बनना शुरू हो गई है। इलाके में पर्यटक भी मौजूद हैं जिन्होंने इस दिन सीजन की पहली बर्फबरा का आनंद उठाया।


इसके साथ डोडा तथा किश्तवाड़ जिले के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में और बर्फबारी होगी। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होगी, जिससे की कश्मीर के मौसम में काफी फर्क पड़ेगा।

rajesh kumar

Advertising