पर्यटकों की बेरुखी से मायूस हुआ 'स्वर्ग'

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 06:04 PM (IST)

कश्मीर : देश के अन्य हिस्सों में जहां दिन का तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है वहीं कश्मीर में हल्की बारिश, ठंडी हवाओं और डल झील की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेने वाली है। बावजूद इसके इन दिनों कश्मीर पर्यटकों की राह देख रहा है। किसी होटल में मात्र एक कमरा बुक है तो किसी में दो। पर्यटन विभाग और पर्यटन कारोबारियों के जी-तोड़ प्रयास भी पर्यटकों को घाटी की तरफ आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण घाटी में हिंसक माहौल है। आए दिन हो रही आतंकी घटनाओं और पत्थरबाजी के कारण धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर से पर्यटकों का मोहभंग होता जा रहा है।

 

 

कश्मीर हाउसबोट एसोसिएशन के प्रधान गुलाम रसूल ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां कुल 965 हाउसबोट हैं लेकिन सिर्फ 50 हाउसबोट में ही कुछ पर्यटक हैं। उन्होंने पर्यटकों को यहां आने के लिए 30 फीसदी छूट देने की भी बात कही। इनके अलावा कश्मीर होटल एसोसिएशन के प्रधान जावेद बुर्जा ने कहा है कि पहलगाम, श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में 3 हजार होटलों में 20 हजार कमरे हैं जिनमें से हर रोज 500 होटलों में से कहीं एक कमरा बुक होता है। जबकि हमने तो 40 फीसदी की भी छूट दे रखी है। उम्मीद की जा रही है कि सैनिक बलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आने वाले दिनों में कश्मीर के हालात सुधरेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News