वुल्लर झील पर 8 करोड़ का पर्यटन ढांचा बनाया : वीरी

Tuesday, Jan 16, 2018 - 10:55 AM (IST)

जम्मू : संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने आज कहा कि अपनी स्थापना के बाद से वुल्लर-मानसबल विकास प्राधिकरण ने वुल्लर झील के पास 8.08 करोड़ रुपए की लागत वाली बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया है जिसमें पर्यटन पार्क, बर्ड वाचिंग, झरने, पर्यटन सहायता केंद्र शामिल हैं। विधायक उस्मान अब्दुल माजिद द्वारा विधानसभा में उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने सदन को बताया कि मौजूदा पर्यटन विकास प्राधिकरण मानसबल और वुल्लर के क्षेत्रों का अनुपात विकास कर रहा है और वुल्लर के लिए अलग विकास प्राधिकरण बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। 
 

Advertising