करवाचौथ के दिन आज सुहागिनें करेंगी सोलह श्रृंगार, बाजारों में बड़ी रौनक

Thursday, Oct 17, 2019 - 12:30 PM (IST)

उधमपुर(रमेश): वीरवार को करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में भारी उत्साह है। सुहागिनें आज सोलहा श्रृंगार करेंगी। महिलाएं आज के दिन पतियों की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी।

पिछले कुछ दिनों से मुखर्जी बाजार में लगी चूडियों व मेहंदी की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोल मार्कीट से रामनगर चौक तक किसी भी वाहन के आने जाने पर पाबंदी लगा दी है तथा वहां काफी मात्रा में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। महिलाएं चूडियां व अन्य सौंदर्य का सामान खरीद रही थीं तथा मेहंदी लगवा रही थी। मेहंदी वाले अधिकांश राजस्थान से आए हैं तथा वहां महिलाओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

वही, आज मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई। फैनियां कतलमे के अलग-अलग स्टॉल लगे थे, जहां लो जमकर खरीदारी करते देखे गए। मुखर्जी बाजार के अतिरिक्त लंबी गली, मेन बाजार, कोर्ट रोड में भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ग्राहकों का मानना था कि सामान पिछले वर्ष की तुलना में काफी मंहगा है, परंतु फिर भी लोग कीमतों की परवाह किए बिना सामान खरीदने में व्यस्त थे।

rajesh kumar

Advertising