जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा में तीन ट्रकों की जोरदार टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 04:54 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा शहर में बीती रात तीन ट्रकों  की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी बुरी तरह से हताहत नहीं हुआ है। हादसे में चालक को मामूली चोंटे लगी हैं।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार सांबा शहर में यह हादसा उस समय पेश आया जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक पर क्रासिंग के दौरान पीछे से आ रहे ट्राले और एक अन्य ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर  इतना जोरदार था कि एक ट्रक डिवाइडर के ऊपर पहुंच गया जबकि दूसरे ने भी पिछे से टक्कर मार दी और पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।  जानकारी मिलते ही सांबा पुलिस मौके पर पहुंची और बंद हुए राजमार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी की सहायता से ट्रकों साइड करके राजमार्ग को खुलवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News