कश्मीर में तीन अलगाववादी नेता गिरफ्तार

Wednesday, Jun 28, 2017 - 10:47 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के रिश्तेदार मोहम्मद अल्ताफ शाह और अमलगम के प्रवक्ता एयाज अकबर तथा एक अन्य मेहराजुद्दीन कलवाल को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे जाने के तत्काल बाद पुलिस ने अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें राजबाग थाने में रखा गया है तथा कल पूछताछ के लिए नई दिल्ली में एनआईए के समक्ष पेश किया जायेगा। एनआईए गिरफ्तार अलगाववादी नेताओं से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड मिलने के संबंध में पूछताछ करेगी।

 

इससे पहले एनआईए ने इसी महीने हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक के मीडिया सलाहकार शहीदुल इस्लाम और अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापा मारा था।  पिछले सप्ताह शाह गिलानी के श्रीनगर लौटने से पहले दिल्ली में एनआईए ने उससे पूछताछ की थी।  नेशनल फ्रंट अध्यक्ष नयीम अहमद खान के एक टेलीविजन स्टिंग आपरेशन में अलगाववादियों को कश्मीर घाटी में आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से फंड प्राप्त किए जाने संबंधी कथित स्वीकारोक्ति के बाद एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के यहां छापे की कार्रवाई शुरु की है। खान ने हालांकि बाद में स्टिंग आपरेशन को खारिज करते हुए इसे काल्पनिक बताया था। इस बीच अलगाववादियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके नेताओं और व्यापारी समुदाय पर अत्याचार नहीं रोका गया तो एक विशाल विरोध अभियान छेड़ा जाएगा।

Advertising