तीन दिवसीय खेल मेले का संपन्न, विजेता खिलाड़ियों को प्रशाशन ने बाटे पुरस्कार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 09:54 AM (IST)

जम्मू(अमित): जिला पुलिस लाइन मैदान राजौरी में अंडर सिविक ऐक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस द्वारा करवाया गया 3 दिवसीय खेल मेले का संपन्न किया गया। विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों सहित खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक खेल मेले में जिला विकास आयुक्त डा. शाहिद इकबाल चौधरी मुख्य अतिथि के साथ राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी पुलिस दीपक कुमार सलाथिया, एसएसपी राजौरी युगल मन्हास, एसपी यूसफ चौधरी , खेल विभाग अधिकारी स्वर्ण सिंह सहित शिक्षक, गणमान्य लोग आदि काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। जिला भर के विभिन्न कस्बों, गांव मोहल्ले, नगर से करीब 350 युवा लड़के-लड़कियों ने उत्साह के साथ क्रिकेट,वालीबाल, कब्बड़ी, दौड़, फुटबाल आदि खेल प्रतियोगियों में बड़-चढ़कर भाग लिया। वहीं पुलिस द्वारा अंडर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत समाजिक बुराईयों व अच्छाई के मार्ग पर चलने, भूर्ण हत्या को रोकने, नशीले पदार्थों से होने बाले नुकसान व साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया। डीपीएल खेल मेले में विजेता रही टीमें का मुकाबला आने वाले दो सप्ताह के बीच पुंछ जिला की टीमों के कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
PunjabKesari
खेलों में भाग लेने से मानसिक शक्ति होती तेज 
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विकास आयुक्त राजौरी डा. शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि खेलों में भाग लेने से मानसिक शक्ति तेज होती है साथ ही स्वस्थ्य निरोग रहता है। आज की युवा पीढ़ी खासकर खेलकूद से पीछे हटने व किताबी कीढ़ा बनते जा रहे है। विद्यार्थियों को चाहिए की पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में बड़-चढ़ कर भाग लें। अन्य युवा व लोगों में खेलों के प्रति जागरुकता न होने से गलत मार्ग अपना रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई व आधुनिक सोच से आगे बढ़ने की सख्त जरुरत है। युवा लोग उच्च शिक्षा हासिल करने के उपरांत जब सरकारी नौकरी उन्हें नहीं मिलती तो वह तनाव ग्रस्त हो जाते है।
PunjabKesari

युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला
उन्हें सरकारी नौकरी के साथ निजी कंपनियों में नौकरियों में जगह बनानी चाहिए। साथ ही पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाअsआ से कहा कि योजनाओं के तहत सरकारी मदद के साथ स्वंय का रोजगार चलाएं। एसएसपी राजौरी युगल मन्हास ने कहा कि खेल के बिना पढ़ाई अधूरी है। खेलों में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला व शिक्षकों अन्य अधिकारियों का पूर्ण सहयेाग मिला। बच्चों को चाहिए की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बड़-चढ़कर भाग लिया करें। आने वाले दिनों में भी पुलिस द्वारा खेलकूद सहित अन्य जागरुकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News