सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रियाज नाईको का यह Video

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 10:04 AM (IST)

जम्मू: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाईको का सोशल मीडिया पर 7 मिनट सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुअा है। 7 मिनट के वीडियो में नाईको ने जाकिर मूसा पर लगे गलत आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं। उन्होंने हाल ही में आए उस वीडियो को फेक बताया हैं जिसमें यह कहा गया था कि घाटी में जितने भी आतंकियों को मारा गया है उसमें मूसा का हाथ था। उसने वीडियों में कहा कि यह सब भारतीय एजेंसियों की हमें आपस में लड़ाने की चाल है। मूसा भाई गद्दार नहीं है, हम सब का लक्ष्य एक है और आज भी हम सब उसी पर अटल हैं। उन्होंने कहा कि जो घाटी में मारे जा रहे आतंकी हैं उनके पीछे जाकिर मूसा का कोई हाथ नहीं है।

घाटी के लोगों से अनुरोध किया
उसने अपील की कि सोशल मीडिया के ऐसे पोस्टर और वीडियो पर विश्वास न करें क्योंकि यह भारतीय एजेंसियों की हममें फूट डालने की चाल भी हो सकती है। उसने कहा कि हमारे नाम पर किसी भी बंदूकधारी को पैसे न दें क्योंकि अब आम लोगों के पास भी आसानी से बंदूकें मिल जाती हैं। इतना ही नहीं नायकू ने घाटी के लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी आतंकी के बारे में जानते हों तो किसी से भी उस बारे में चर्चा न करें क्योंकि इससे बात फैल जाती है और यह सेना तथा पुलिस इंफॉमर्स तक पहुंच जाती है जिसके बाद उनका काम और आसान हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News