कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने के लिए बातचीत हो: कर्ण सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 06:57 PM (IST)

जम्मू: दिग्गज कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कश्मीर के हालात को सामान्य बनाने के लिए राजनीतिक नेतृत्व और नागरिक समाज के साथ बातचीत फिर से शुरू करने पर जोर दिया।

PunjabKesari

सिंह ने चरमपंथियों द्वारा राज्य के बाहर के सेब निर्यातकों और ट्रक चालकों की हत्या किए जाने की निंदा की। सिंह ने डोगरी भाषा के प्रचार के लिए मनु खजूरिया को महाराजा गुलाब सिंह अवार्ड 2019 प्रदान किया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपए दिए गए। बता दें कि मनु खजूरिया ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डोगरा समुदाय को एकजुट और जागरूक किया है।

PunjabKesari

सिंह ने यहां महाराजा गुलाब सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कश्मीर घाटी में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए घाटी के राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के साथ राजनीतिक बातचीत को फिर से शुरू करना बहुत जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News