कोरोना वायरस : श्रीनगर के मेयर के सुरक्षा कर्मियों को किया गया पृथक

Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:35 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू के कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को पृथक किया गया है। कार्यालय में एक व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया। वह कर्मचारी जिसका भाई संक्रमित पाया गया है वह श्रीनगर नगर निगम परिसर में एक जनरेटर ऑपरेटर है।

मट्टू ने कहा कि एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया है क्योंकि जनरेटर ऑपरेटर रूम और सुरक्षा कर्मियों का स्टेशन ज्यादा दूर नहीं है। कश्मीर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 10वीं बटालियन के कमांडेंट को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मेयर की सुरक्षा में पिछले 10 दिन में तैनात किए गए कर्मियों को एहतियाती तौर पर पृथक करने को कहा था।

 

rajesh kumar

Advertising