अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले का मामला, राष्ट्रपति ने राज्यपाल से की बात

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 11:33 AM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यपाल एनएन वोरा से बात की। राष्ट्रपति ने जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष तीर्थयात्रियों की हत्या हुई और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित और चिंतित हूं। निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकवाद के ऐसे मूर्खतापूर्ण कृत्य समाज के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं।

 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद से दृढ़ संकल्प और सामूहिक कार्रवाई के साथ निपटा जाना चाहिए। मैं राज्य सरकार और सभी संबंधित एजैंसियों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता हूं कि दोषियों को सजा मिले और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए। घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News