केंद्र सरकार ने समझा मरीजों का दर्द, 2 कैंसर संस्थानों के लिए 120 करोड़ रुपए मंजूर किए

Friday, Jan 19, 2018 - 09:49 AM (IST)

जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने ऊपरी सदन में बताया कि जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार की ओर से कैंसर के मरीजों को वित्तीय व अन्य सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंसर के रोगियों की सुविधा के लिए इस साल 7 जनवरी को स्किम्स सौरा में 23 करोड़ रुपए की एक उच्च स्तरीय पॉसिटोन एमिशन टोमोग्राफी (पी.ई.टी) स्कैन मशीन चालू की गई है। सैफुद्दीन भट्ट, कौसर जमशेद लोन और विबोध गुप्ता के पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने जम्मू और श्रीनगर में 2 कैंसर संस्थानों के लिए 120 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

इसी प्रकार किश्तवाड़, ऊधमपुर और कुपवाड़ा जिले में 3 जिला स्तर के कैंसर केंद्रों की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने सदन को सूचित किया कि राज्य में 2017 के दौरान कैंसर से पीड़ित 5731 मरीजों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रोग की मुख्य वजह आहार की आदतों और जीवनशैली में परिवर्तन, मधुमेह के टाइप-2 में वृद्धि है।

Advertising