कश्मीर में हिंसा का असर, पुलिस ने कर्मचारियों को दी ये सलाह

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 12:30 PM (IST)

श्रीनगर :  घाटी में बढ़ती हिंसा को देखते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस ने रविवार को अपने कर्मियों को अत्यंत सावधानी बरतने को कहा है। इसके अलावा कुछ महीनों के लिए अपने गृहनगर यानी घर जाने से बचने के लिए भी सलाह दी है ताकि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा सके। हाल ही में चल रहे माहोल के मदेनजर इस तरह की सलाह दी गई है ताकि सुरक्षा के साथ उनकी जिंदगी को खतरे से बचाया जा सके। 

 

पुलिस ने किया घाटी में जारी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का वर्णन

पुलिस मुख्यालय ने घाटी में जारी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया है जहां आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधी और विरोधी सामाजिक तत्वों ने पुलिस कर्मियों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले 2 अप्रैल को, पुराने श्रीनगर के नोहटा क्षेत्र में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले में कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News