कम नहीं हुआ नोटबंदी व GST का प्रभाव, मार्कीट में अभी भी मंदी का दौर

Friday, Apr 13, 2018 - 11:14 AM (IST)

जम्मू : मार्कीट में मंदी का दौर जारी है, परंतु व्यापार के अधिकांश विशेषज्ञ इसके कारणों की निशानदेही नहीं कर पा रहे हैं। यद्यपि लोगों के रहन-सहन, खाने-पीने और जीवन के अन्य तौर-तरीकों में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता, लेकिन कुछ क्षेत्रों का कहना है कि नोटबंदी और जी.एस.टी. लागू होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी के कारण बहुत-सा काला धन बैंकों में पहुंचा है और बिना हिसाब-किताब के व्यय कम हुए हैं।

जिन लोगों का काला धान बैंकों में पहुंचा है, वह एक तरह से सफेद हो गया है, इसलिए सफेद धन वाले बचत करने में लगे हैं। कई लोगों का यह भी कहना है कि जी.एस.टी. के कारण मंदी की स्थिति उत्पन्न हुई है और कारोबार में 25 से 30 प्रतिशत तक गिरावट आई है। 
 

kirti

Advertising