अमरनाथ भंडारे पर हमले का मामला, एसएसपी पर गिरी गाज

Wednesday, Jun 21, 2017 - 12:56 PM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए शेषनाग पड़ाव पर भंडारा सामग्री ले जा रही भटिंडा के जय शिव शंकर वैल्फेयर ट्रस्ट की गाडिय़ों पर पत्थरबाजों के हमले की गाज अनंतनाग के एस.एस.पी. (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) पर गिरी है। अमरनाथ यात्रा को लेकर लंगर लगाने आए संगठन के 3 वाहनों पर हमला किया गया है जिसमें भंडारा संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह और ड्राइवर सुखवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अनंतनाग एस.एस.पी. पद से हटाए गए जुबेर अहमद खान पर पिछले दिनों अनंतनाग जिले के संगम में हुए उस आतंकी हमले में भी कोताही बरतने का आरोप था, जिसमें अच्छाबल पुलिस थाना प्रभारी फिरोज अहमद डार सहित 6 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए थे। जुबेर अहमद खान के तबादले का एक कारण यह आतंकी हमला भी माना जा रहा है।

 

 

आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे राज्य के वर्तमान गृह सचिव आर.के . गोयल को 20 जून को जारी सरकारी आदेश के अनुसार 11वीं बटालियन का कमांडैंट बनाया गया है और अब उनका काम जे.के.ए.पी. की सातवीं बटालियन के कमांडैंट अल्ताफ अहमद खान संभालेंगे।  

Advertising