जम्मू-कश्मीर में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय: जनरल रणबीर सिंह

Saturday, Oct 12, 2019 - 12:35 PM (IST)

जम्मू: सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से आए दो सौ से तीन सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करीब पांच सौ आतंकवादी कश्मीर घाटी में घुसपैठ की फिराक में हैं। 

दो सौ से तीन सौ आतंकवादी सक्रिय
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने डोडा जिले के भदरवाह तहसील में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि सीमा पार से आए दो सौ से तीन सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। नियंत्रण रेखा से लगे कई प्रशिक्षण केन्द्रों में करीब पांच सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादी अशांति फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर के आतंरिक इलाकों में सक्रिय हैं। 



आंतकी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा उनकी संख्या कितनी भी हो लेकिन हम उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। उन लोगों के पास हथियारों की कमी हो गई है इसलिए वे विशेष पुलिस अधिकारियों से हथियार छिनने की और पुलिस चौकियों से हथियार लूटने की कोशिश करते हैं।


 

rajesh kumar

Advertising