जम्मू-कश्मीर में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय: जनरल रणबीर सिंह

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 12:35 PM (IST)

जम्मू: सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से आए दो सौ से तीन सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करीब पांच सौ आतंकवादी कश्मीर घाटी में घुसपैठ की फिराक में हैं। 

PunjabKesari

दो सौ से तीन सौ आतंकवादी सक्रिय
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने डोडा जिले के भदरवाह तहसील में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि सीमा पार से आए दो सौ से तीन सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। नियंत्रण रेखा से लगे कई प्रशिक्षण केन्द्रों में करीब पांच सौ आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादी अशांति फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर के आतंरिक इलाकों में सक्रिय हैं। 

PunjabKesari

आंतकी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा उनकी संख्या कितनी भी हो लेकिन हम उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। उन लोगों के पास हथियारों की कमी हो गई है इसलिए वे विशेष पुलिस अधिकारियों से हथियार छिनने की और पुलिस चौकियों से हथियार लूटने की कोशिश करते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News