हिज्बुल आतंकियों का मददगार पुलवामा से गिरफ्तार, धमकी भरे पोस्टर लगाने में था शामिल

Friday, Nov 22, 2019 - 11:40 AM (IST)

श्रीनगर: आम नागरिकों को धमकाने और डराने में शामिल आतंकवादियों के एक साथी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान लारो जागीर त्राल के निवासी आसिफ अहमद भट के रूप में की गई है।



एक पुलिस अधिकारी ने कहा त्राल क्षेत्र में स्थानीय लोगों को डराने और धमकाने में शामिल आतंकवादियों के एक साथी को अवंतीपोरा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार भट क्षेत्र में धमकी भरे पोस्टर छपवाने और वितरित करने में शामिल था।



पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि उसका संबंध गैरकानूनी करार दिए गए आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से है और वह उसके अन्य आतंकियों के संपर्क में भी था। इसके अलावा भट क्षेत्र में आगजनी और दवा की एक दुकान में तोड़फोड़ की घटना में भी शामिल था। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों को डराने धमकाने के विभिन्न मामलों में भी पुलिस को भट की तलाश थी। 

rajesh kumar

Advertising