कश्मीर घाटी में पर्यटकों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

Friday, Apr 28, 2017 - 05:25 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : घाटी में घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार काफी समस्या होने वाली है। कहा जा रहा है कि कुपवाड़ा के पंजगाम में हमला करने आए आतंकी पाकिस्तान बातचीत कर रहे थे और सेना के कैंप तक पहुंचने पर इन्होंने अपने बात करने वाले यंत्रों को जला दिया था। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि आतंकियों को स्थानीय स्तर पर काफी मदद की गई।

 

पिछले दो सालों में हुए छह बड़े हमले

उल्लेखनीय है कि पिछले दो सालों में आतंकियों का यह छठा बड़ा हमला है। इससे पहले दो बार उड़ी, पठानकोट, नगरोटा, दीनानगर में हमले हो चुके हैं। सूत्रों ने कहा है कि लश्कर और जैश एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। लश्कर हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर कश्मीर के भीतर घुसकर सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा हैं, जबकि जैश हर छह महीने के बाद एक बड़ा हमला कर रहा है।
 

Advertising