कश्मीरी कॉलेजों में पत्थरबाजों के समूह बना रहे हैं आतंकी

Monday, May 08, 2017 - 11:08 AM (IST)

कश्मीर : सुरक्षा बलों के लिए इन दिनों सबसे बड़ी चुनौती बन कर उभरे कश्मीर के स्थानीय छात्र। जानकारी के मुताबिक पत्थरबाजी करने के लिए इन छात्रों को हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा बाकायदा प्रशिक्षण दिया गया है। हिजबुल के प्रशिक्षित पत्थरबाज साजिश के तहत पहले सुरक्षा बलों पर पथराव कर उन्हें उकसाते हैं और जवाबी कार्रवाई के बाद छात्रों को भड़काते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आशय की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी है। 

 


आतंकियों को मिल रही है पत्थरबाजों से मदद

पुलिस ने छात्रों के मामले में उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें समझाने का अभियान चलाया था, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ा। क्योंकि आतंकी संगठन ग्राउंड वर्कर्स छात्रों की मदद से अभिभावकों को भी भड़काने में कामयाब रहे। कई स्थानों पर तो उपद्रवियों और पत्थरबाजों की हिंसा के कारण आतंकी भागने में भी सफल रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर उपचुनाव और पुलवामा डिग्री कालेज के छात्रों द्वारा पत्थरबाजी करने के बाद छात्र-छात्राओं में असंतोष फैलाने की कोशिशें की गई हैं। इस वजह से छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं और महिला पत्थरबाजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 

Advertising