आतंकी हमला: आतंकियों ने स्टोर रूम और कुक हाउस में जवानों को बंद करके लगाई थी आग

Wednesday, Sep 21, 2016 - 11:43 AM (IST)

जम्मू: उड़ी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इससे जुड़े कई तथ्यों पर से अब पर्दा हटने लगा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। एनआइए का मानना है कि आतंकवादियों ने रविवार को सेना के कैंप पर हमला करने से पहले शनिवार की रात आर्मी हैडक्र्वाटर के ऊपर एक पहाड़ी पर बिताई और सुबह हमले को अंजाम दिया।


आतंकियों ने जवानों को कुक हाउस और स्टोर रूम में बंद करके आग लगा दी थी ताकि जवान बाहर न जा सकें। एनआइए को इस बात का भी शक है कि आतंकियों के पास जगह की पूरी जानकारी थी। उन्होंने सबसे पहले पश्चिमी छोर पर हमला किया और चौकीदार को गोली मारी। इसके बाद तीन आतंकी टेंट की तरफ बढ़ गए जबकि चौथा आतंकी अफिसरों की मेस की तरफ बढ़ गया। एनआइए को कई सारे सबूत मिले हैं। आतंकियों से मिले जीपीएस को भी जांचा जा रहा है।


Advertising