नई साजिश का खुलासा, आतंकी इस्तेमाल कर रहे स्टील की गोलियां

Sunday, Jun 17, 2018 - 06:13 PM (IST)

श्रीनगर। आतंकी अब कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए स्टील से बनी गोलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर 31 दिसंबर 2017 को हुए हमले की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। हमले की जांच में सामने आया कि आतंकियों ने कैंप पर हमला करने के लिए स्टील या टंगस्टन कार्बाइड से बनी गोलियों का इस्तेमाल किया। जिस वजह से ये बुलेटप्रूफ बंकर को भी भेद गए। हमले के दौरान बुलेटप्रूफ बंकर में होने के बावजूद सीआरपीएफ के 5 में से एक को गोली लगी। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर एके 47 राइफल में सीसे का छर्रों इस्तेमाल होता है, जो बुलेटप्रूफ ढाल को भेद नहीं सकता है। लेकिन अब आतंकियों ने अपनी रणनीति बदल ली है। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी एहतियाती कदम उठा लिए हैं, ताकि इस नई चुनौती से निपटा जा सके।

kirti

Advertising