हथियारों की सप्लाई व फंडिंग में कमी आने से हो रही हैं आतंकी घटनाएं

Wednesday, May 03, 2017 - 02:27 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : सीमा पार से हथियारों की सप्लाई व फंडिंग कम होने से बौखलाए आतंकियों ने घाटी में हथियार और बैंक लूट जैसी साजिशों को अंजाम देना तेज कर दिया है। नोटबंदी के बाद से ही फंड की कमी से जूझ रहे आतंकी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग में ज्यादा से ज्यादा घटनाओं को अंजाम देने में स्थानीय आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 

आतंकियों के पास हथियारों की कमी
आतंकी संगठनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 20 से अधिक आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके पास हथियारों की भी कमी होने लगी है और उन्हें इस तरह के हमले करने पड़ रहे हैं। उन्हें उपस्थिति का एहसास कराने व सुरक्षा बलों पर हमले, बैंक लूट तथा सुरक्षा बलों और नेताओं के सुरक्षा गार्डों से हथियार लूटने की हिदायत दी गई है। दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकियों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा शोपियां, अनंतनाग तथा कुलगाम में सक्रिय आतंकियों को सूचीबद्ध कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Advertising