टैरर फंडिंग मामला : एन.आई.ए. ने किया क्यूम को दिल्ली तलब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 10:42 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में ‘टैरर फंडिंग’ मामले में कुछ सवालों का जवाब देने के लिए राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) द्वारा जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मियां अब्दुल क्यूम को आज दिल्ली में संगठन के मुख्यालय में तलब किया गया है। 

 

 

मियां क्यूम को एन.आई.ए. के समक्ष 6 सितम्बर को नई दिल्ली में पेश होना होगा। एजैंसी द्वारा सम्मन उनके घर में सौंप दिया गया है। हालांकि क्यूम के एक करीबी रिश्तेदार ने कहा कि अभी तक परिवार द्वारा कोई सम्मन प्राप्त नहीं किया गया है। क्यूम को टैरर फंडिंग मामले को लेकर कई सवालों का जवाब देने के लिए दिल्ली तलब किया गया और आतंकियों को धन मुहैया करवाने में क्यूम की अहम भूमिका भी सामने आ रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News