तिलक लगाकर स्कूल गए छात्र को प्रिंसिपल ने बाहर निकाला

Thursday, Sep 08, 2016 - 04:12 PM (IST)

जम्मू: शहर के एक कान्वेंट स्कूल में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब एक छात्र को प्रिंसिपल ने स्कूल से बाहर निकाल दिया। छात्र मात्थे पर तिलक लगाकर स्कूल गया था, जिससे नाराज स्कूल प्रिंसिपल ने उसे प्रेयर से बाहर निकाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करन नगर स्थित कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रार्थना सभा से एक बच्चे को यह कहकर बाहर निकाल दिया  कि उसने मात्थे पर तिलक लगा रखा है।

बच्चे ने घर आकर सारा मामला परिवारजनों को बताया। बात बजरंग दल तक पहुंची तो दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग स्कूल के बाहर पहुंच गए। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी स्कूल पहुंची। प्रिंसिपल से बात करने गए लोगों को यह तर्क दिया गया कि कान्वेंट स्कूल के नियमों के अनुसार बच्चा स्कूल में तिलक लगाकर नहीं आ सकता है।

इससे लोगों का गुस्स भडक़ गया। बीच बचाव में आए फादर ने प्रिंसिपल से बच्चों से माफी मंगवाकर स्थिति को काबू में किया। फादर ने बाद में खुद को बच्चों को तिलक भी लगाया।

 

Advertising