वायरल वीडियो की जांच के लिए घाटी पहुंची केंद्र के विशेषज्ञों की टीम

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 03:44 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : सोशल मीडिया पर बैन के चलते आतंकियों ने लगातार वीडियोज़ को अपलोड कर वायरल किया है। इन वीडियोज की जांच करने के सिलसिले में केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है। बंगलूरू से आई यह टीम उन स्थानों को चैक करेगी जहां से वीडियो अपलोड किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस टीम ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा तथा शोपियां जिले का दौरा कर इन वायरल वीडियोज से जुड़ी जानकारियां एकत्रित की हैं। 

 


आपको बता दें कि लगातार वायरल हो रहे वीडियो के बाद राज्य के गृह विभाग ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चर्चा करने के बाद अधिकारियों को विशेषज्ञों की टीम घाटी में भेजने के निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर 30 आतंकियों के एक साथ होने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि, कश्मीर के आईजी एसजेएम गिलानी ने ऐसी किसी टीम के भेजे जाने संबंधी जानकारी से इनकार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News