सोमवार को भड़की हिंसा को देख कल बंद रहेंगे ये शिक्षण संस्थान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:34 PM (IST)

श्रीनगर : सोमवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने यहां एस.पी. उच्च माध्यमिक और लड़कियों के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठीबागर में शिक्षण गतिविधि को निलंबित करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इन संस्थानों में शिक्षण कार्य बुधवार (26 अप्रैल) को बंद रखा जाएगा। 

 


उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल सोमवार को एक सप्ताह तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के बाद उन्हें शुरू किया गया था कि तभी एक संघर्ष का मामला सामने आया। एस.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों और पुलिस के बीच एक बार फिर से संघर्ष शुरू हो गया। बताया गया कि छात्रों ने स्कूल का गेट तोड़कर मौलाना आजाद रोड की तरफ मार्च शुरू कर दिया। पुलिस ने रोका तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। मजबूर होकर छात्रों पर काबू पाने लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। इस दौरान सभी दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए जबकि यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News