स्वामी ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को बताया पब्लिसिटी स्टंट

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पत्थरबाजों को लेकर एक ब्यान दिया है जिसमें सरकार द्वारा इनको पैसे देने की बात कही गई है। इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष 'सस्ती लोकप्रियता के लिए उपद्रवियों को चर्चा का विषय बना रहे हैं। स्वामी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने खबरों में रहने के लिए इस तरह के बयान दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग किसी भी तरह के प्रचार का हिस्सा नहीं बन पाए इस लिए इन्होंने लोकप्रियता पाने के लिए इस सस्ते तरीके का उपयोग किया है। 

 

स्वामी ने कहा मैं सीआरपीएफ के व्यक्ति का आभारी हूं

अब्दुल्ला की टिप्पणी को अस्वीकार करते हुए, स्वामी ने कहा कि इस तरह के एक बयान को पुराने प्रतिद्वंद्विता के कारण जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती को निशाना बनाया जा सकता था। स्वामी ने कहा मैं सीआरपीएफ के उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने प्रतिक्रिया नहीं की, उसने अपने आप को शांत रखा और यह एक बहुत अच्छी बात थी, अन्यथा स्थिति इससे भी अधिक बुरी हो सकती थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News