J&K: कुलगाम में आतंकियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौत

Saturday, Mar 28, 2020 - 12:28 PM (IST)

श्रीनगर: इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट से घिरा हुआ है। समूचे भारत में 21 दिनों दिनों का लॉकडाउन है। वहीं ऐसे में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात आठ बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने क्षेत्र में गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मेहराज अहमद भट नामक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने कहा कि पेशे से ऑटो चालक भाट को अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। 

इससे पहले 23 मार्च को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के ‘शैडो' संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद भी बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया थाकि नवगठित ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट' के छह सदस्यों को बारामुला जिले के सोपोर से कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास केरन तक चलाये गए एक अभियान में गिरफ्तार किया गया। संगठन को लश्करे तैयबा का ‘शैडो' संगठन माना जाता है। उन्होंने कहा कि केरन से सोपोर अस्पताल तक हथियार और गोला-बारूद के परिवहन के बारे में पुलिस द्वारा प्राप्त एक सूचना पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की और चार टीमों का गठन किया। अधिकारियों ने कहा सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और चार लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान अहतेशाम फारूक मलिक, शफाकत अली टागू, मुसैब हसन भट और निसार अहमद गनई के तौर पर हुई जो सोपोर के निवासी हैं।



पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया थाकि वे पाकिस्तान के एक व्यक्ति के तहत काम कर रहे थे, जो टेलीग्राम मैसेंजर पर 'एंड्रयू जोन्स' नाम से जाता है। उन्होंने कहा ये चारों 'एंड्रयू जोन्स' द्वारा नियुक्त मुख्य हैंडलर थे, जिनका काम स्थानीय युवाओं को कश्मीर, विशेष तौर पर उत्तरी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए स्थानीय युवाओं की भर्ती करना था। उनसे पूछताछ में केरन से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान कबीर लोन और शराफत अहमद खान के रूप में हुई है।

rajesh kumar

Advertising