श्रीनगर से कमान चौकी के लिए रवाना हुई‘कारवां-ए-अमन’बस

Monday, Sep 18, 2017 - 11:43 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में बिना उकसावे के पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हो रही गोलीबारी तथा कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश के कारण सीमा पर जारी तनाव के बीच श्रीनगर तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी  मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली बस‘कारवां-ए-अमन’आज सुबह यहां से रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा(आईबी) पर विशेष कर जम्मू क्षेत्र में लगभग प्रत्येक दिन युद्धविराम का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके कारण गत दो दिन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक सैनिक शहीद हो गया। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जबकि भारतीय सैनिकों ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली तमाम हरकतों तथा भारी बारिश के बावजूद आज सुबह साप्ताहिक बस श्रीनगर के बेमिना से कमान चौकी के लिए रवाना हुई।
 

Advertising