भारी बारिश व भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 06:48 PM (IST)

श्रीनगर: भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और हिमपात के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार दूसरे दिन भी बंद रखा गया। भारी बफर्बारी और फिसलन के चलते 434 किलोमीटर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर मुगल रोड के अप्रैल-मई से पहले खोले जाने का कोई आसार नहीं है।

PunjabKesari

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाली एकमात्र मुगल रोड, दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ के साथ जोड़ने वाली और अनंतनाग-किश्तवाड़ सड़क भी बफर् और फिसलन के कारण पिछले 35 दिनों से बंद है। 

PunjabKesari

काजीगुंड, जवाहर टनल, बनिहाल और शैतान नाले पर दो से तीन फीट बफर्बारी होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया। रामबन और रामसू के बीच दर्जनों जगह पर फिसलन और पथराव है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News