J&K खेलों का होगा आधुनिकरण, बुनियादी ढांचे पर चल रहा है काम

Saturday, Feb 08, 2020 - 02:59 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में खेल से संबंधित बुनियादी ढांचा के आधुनिकीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं के क्रियान्वयन का काम चल रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि परियोजनाओं के लिए कोष की आपूर्ति जम्मू कश्मीर बुनियादी ढांचा विकास वित्त निगम (जेकेआईडीएफसी) कर रहा है।



अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में खेल संबंधी बुनियादी ढांचा के आधुनिकीकरण के लिए 420.57 करोड़ रुपए की लागत से युवा सेवा की 100 परियोजनाओं को जेकेआईडीएफसी कोष की आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में कई नए स्टेडियम का विकास शामिल है। सरकार ने 2018 में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में बुनियादी ढांचा की कमियों को पूरा करने के लिए जेकेआईडीएफसी का गठन किया था।

 

rajesh kumar

Advertising