साधुओं के पंजीकरण के लिए किया गया विशेष प्रबंध

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 12:59 PM (IST)

पहलगाम : राम मंदिर जम्मू में पंजीकरण करवाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में साधुओं का पहुंचना लगातार जारी है। सुबह 9 बजे से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जोकि देर शाम तक जारी रहती है। पंजीकरण प्रकिया के दौरान सैंकड़ों की संख्या में आए साधुओं को फार्म भरने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी, जिस पर ध्यान देते हुए अब साधुओं के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। अब राम मंदिर में साधुओं के पास पहुंच कर करंट पंजीकरण फार्म भरवाया जा रहा है और उन्हें इस फार्म को भरने में पूरी मदद की जा रही है। 
 

 


उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन 300 से 400 साधुओं का पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकरण करवाने के बाद कुछ साधुओं को राम मंदिर और कुछ साधुओं को गीता भवन परेड में ठहराया गया है। राम मंदिर में साधुओं के रश को कम करने के लिए फिलहाल महाजन हॉल में पंजीकरण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News