J&K: जल्द ही पर्यवारण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित होगी डल झील, ये रही वजह

Friday, Feb 14, 2020 - 06:16 PM (IST)

जम्मू: कश्मीर में श्रीनगर स्थित डल झील और इसके आसपास के इलाके को जल्द ही पर्यवारण के लिहाज से संवेदशील क्षेत्र घोषित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि प्रदूषण और अतिक्रमण के चलते मशहूर झील का आकार अपने वास्तविक आकार का आधे से भी कम रह गया है। इसकी क्षमता में भी 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।



एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा डल और नगीन झीलों पर विशेषज्ञों की एक समिति 20 फरवरी तक अपनी अंतिम रिपोर्ट आवास एवं शहरी विकास विभाग (एचयूडीडी) को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशें 29 फरवरी तक केन्द्र सरकार को भेज दी जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि डल झील और इसके आसपास के इलाके को मार्च के पहले हफ्ते में पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया जाए।

 

 

rajesh kumar

Advertising