अमरनाथ यात्रा : यात्रा मार्ग के लिए तैनात कुछ कैम्प डायरैक्टरों ने नहीं की रिपोर्ट

Monday, Jun 18, 2018 - 10:09 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए 29 के.ए.एस. अधिकारियों को कैम्प डायरैक्टर तथा एडीशनल कैम्प डायरैक्टरों के तौर पर तैनात किया है। अधिकतर अधिकारी यात्रा मार्ग पर बनाए गए कैम्पों में चले गए हैं, परंतु कुछ अधिकारियों के रिपोर्ट न किए जाने पर सामान्य प्रशासनिक विभाग ने उक्त नोटिस जारी किया है।

जी.ए.डी. के अंडर सैक्रेटरी ने विकास शर्मा ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जे. एंड के., राज कुमार कटोच कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी जे. एंड के., अश्विनी खजूरिया जनरल मैनेजर डी.आई.सी. जम्मू, शेर सिंह एडीशनल डिप्टी कमिश्नर राजौरी, डा. राज कुमार थापा ज्वाइंट रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव (आडिट) जम्मू, कुलदीप कृष्ण सिद्धा, आशीष कुमार गुप्ता डिप्टी एक्साइज कमिश्नर जम्मू, रजनीश गुप्ता डिप्टी कमिश्नर कमर्शियल टैक्स जम्मू और देविन्द्र सिंह भाऊ प्रोग्राम आफिसर आई.डब्ल्यू.एम.पी. जम्मू को नोटिस जारी कर उनसे रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।

जारी नोटिस के अनुसार श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने प्रशासनिक विभाग को उक्त अधिकारियों द्वारा कैम्प डायरैक्टर के तौर पर रिपोर्ट न करने की सूचना दी। इसके चलते जी.ए.डी. ने उक्त अधिकारियों को जल्द से जल्द अमरनाथ श्राइन बोर्ड को रिपोर्ट कर ड्यूटी संभालने को कहा है।

kirti

Advertising