आसिया नकाश ने राज्य में समाज कल्याण योजनाओं को लागू करने की समीक्षा की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 05:43 PM (IST)

श्रीनगर: समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री आसिया नकाश ने आज राज्य में समाज कल्याण योजनाओं को लागू करने की स्थिति की समीक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। आसिया ने समाज कल्याण तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उनके कार्यों से सम्बंधित चर्चा की तथा कार्य के दौरान विभाग के समक्ष आ रही परेशानियों की जानकारी ली।

 

 

मंत्री ने कहा कि लोगों के कल्याण एवं विकास हेतु राज्यभर में कई योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को राज्य तथा केन्द्रीय प्रायोजित समाज कल्याण योजनाओं को लागू करते समय दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। 
बैठक में समाज कल्याण के आयुक्त सचिव सज्जाद अहमद खान, एस.सी., एस.टी. तथा बी.सी. विकास निगम के प्रबंध निदेशक आर.के. पंडिता, जे.के.एस.एस. डब्ल्यू.बी. सचिव शाहिद मेहूद, समाज कल्याण विभाग के वित्त निदेशक, समाज कल्याण के उपनिदेशक, कश्मीर संभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News