मुगल रोड पर हिमपात, जाम से लगी वाहनों की कतारें

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 01:30 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुगल रोड पर सीजन का पहला हिमपात होने से यातायात बाधित हो गया है। रोड पर एक ट्रक के पलट जाने से यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
PunjabKesari

गौरतलब है कि मुगल रोड पर रात को ताजा हिमपात हुआ है। सुबह जैसे ही यात्री अपने गणतव्यों तक पहुंचने के लिए गाडिय़ों में निकले मुगल रोड पर बर्फ से फिसलन बहुत होने के कारण जाम लग गया। इससे गाडिय़ों के पहिए बर्फ पर ही घूमते हुए नजर आ रहे थे। एक ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को निकालने की कोशिश की जिससे ट्रक सड़क पर ही पलट गया, गाडिय़ों की दोनों तरफ लंबी लंबी कतारें लग गईं। 

आपको बता दें कि श्रीनगर में नवंबर महीने में बर्फबारी शुरू हो जाती है इससे मार्ग बंद कर दिए जाते हैं। हालांकि इन मार्गों को सुचारू रखने के लिए बीआरओ और लोनिवि कसरत करते रहते हैं। कुछ मार्गों पर ज्यादा हिमपात होने की वजह से गर्मियों के दिनों में इन्हें खोल दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News