नशे के सौदागरों ने बदला अपना रूप, साधु वेश में कर रहे हैं नशे की तस्करी

Sunday, Apr 23, 2017 - 03:47 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : जम्मू शहर में तवी नदी के किनारे कई साधु वेशधारी नशे की तस्करी में शामिल हो गए हैं जिसके चलते यह एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को कुछ साधु वेशधारियों ने एक अन्य साधु वेशधारी पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया। अधमरी हालत में घायल जीएमसी में भर्ती कराया गया जिसकी डॉक्टरों द्वारा मौजूदा हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

 

साधुओं के वेश में बेचते हैं अफीम, गांजा और हेरोइन

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार हमले में घायल हुआ अभिनंदन राय उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एसएचओ नीरज भगत ने कहा है कि घायल पर तीन एनडीपीएस के केस दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया है कि तवी नदी के किनारे और रेलवे स्टेशन के पास कई ड्रग तस्कर सक्रिय हो गए हैं। यह लोग साधुओं के वेश में बैठे रहते हैं, ताकि किसी को इन पर कोई शक न हो। यह लोग अफीम, गांजा और अब हेरोइन तक बेचने में लगे हुए हैं। एसएचओ नवाबाद का कहना है कि वह जल्द ही इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। 

Advertising