टेरर फंडिंग मामले में श्रीनगर में SIA का एक्शन, 5 जगहों पर मारी रेड
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्य अन्वेषण एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर के परिमपुरा, जवाहर नगर, नाटीपुर, चनापुरा, बुलबुल बाग और कमरवारी इलाकों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में मारे गए।