अमरनाथ यात्रा: 3 दिन मौसम रहेगा शुष्क
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 11:02 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
इस वर्ष मौसम के कारण 4-5 बार अमरनाथ यात्रा को रोका गया। हर साल मौसम विभाग पहले से ही मौसम की पूर्व जानकारी दे देता है जिसके बाद श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन और यात्रा के साथ जुड़ी कई एजैंसियां सक्रिय हो जाती हैं। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू संभाग में 30 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं है परंतु हल्की बारिश होती रहेगी।
इसके उपरांत जम्मू डिवीजन में 2 से लेकर 5 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार कश्मीर डिवीजन में 1 अगस्त तक बारिश न होने की संभावना जताई गई है जबकि 2 और 3 अगस्त को कश्मीर में बारिश की संभावना है। बारिश से यात्रा प्रभावित हो सकती है।