अमरनाथ यात्रा: थम नहीं रहा बाबा के भक्तों का कारवां
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 11:28 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर स्थित बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों के जाने के बाद जम्मू में आने वाले लोगों का कारवां जारी रहा। हजारों लोग सोमवार को जम्मू पहुंचे। यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के समीप सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम में पंजीकरण करवाया। इससे पहले उन्होंने क्रांति होटल से टोकन कटवाया। यात्रा पर पहुंचे कई यात्रियों ने यात्रा प्रबंधों को लेकर संतुष्टि जताई। जम्मू के शालामार रोड पर बनाए गए पंजीकरण केंद्र महाजन सभा में एक हजार से अधिक भक्तों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
लोग पंजीकरण करवाने के बाद बेस कैम्प यात्री निवास में पहुंचे, जो जम्मू पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के भगवती नगर में स्थित है। यात्री निवास में प्रवेश के बाद भक्तों ने जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम की बसों की सीटें बुक करवाईं। मंगलवार को ताजा जत्था एक बार फिर से दक्षिण कश्मीर की ओर रवाना होगा।