अमरनाथ यात्रा: कुदरत की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखने में लगा श्राइन बोर्ड

Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:38 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू/श्रीनगर (कमल): श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) के अध्यक्ष राज्यपाल सत्य पाल मलिक के निर्देश पर सभी यात्रा शिविरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जोकि बुधवार तक जारी रहेगा। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि श्राइन बोर्ड ने 21 जुलाई से 24 जुलाई, 2019 तक पहलगाम विकास प्राधिकरण और सोनमर्ग विकास प्राधिकरण के साथ मिल कर सफाई अभियान शुरू किया है। यात्रा शिविरों में सफाई और स्वच्छता अभियान एस.ए.एस.बी. के कार्य विंग, पहलगाम विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, नगर पालिका समिति पहलगाम और सोनमर्ग विकास प्राधिकरण, विभिन्न राज्य सरकार के विभागों व यात्रा शिविरों में तैनात सुरक्षा एजैंसियों के प्रतिनिधियों की व्यक्तिगत देखरेख में चलाए जा रहे हैं। सी.ई.ओ. ने बताया कि बालटाल और पहलगाम अक्ष पर महाप्रबंधक (निर्माण), महाप्रबंधक (स्वच्छता) और उप-महाप्रबंधक विभिन्न यात्रा शिविरों का दौरा कर रहे हैं और दोनों ट्रैक स्वच्छता-सह-शिविर सफाई अभियान की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। नरूला ने बताया कि यात्रा क्षेत्र में पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने यात्रा की शुरूआत से ही स्वच्छता/सफाई कार्य जारी रखा था। प्लास्टिक की बोतलों सहित सभी प्लास्टिक और अन्य गैर-बायो-डिग्रेडेबल कचरे को नियमित रूप से यात्रा शिविरों, पटरियों और सभी पहाड़ी ढलानों से एकत्र किया जा रहा है। इन्हें बालटाल और नुनवान में बनाए गए ट्रेडिंग में कुचल दिया जाता है। श्राइन बोर्ड ने प्लास्टिक की बोतलों को महीन गुच्छे में ढालने के लिए चंदनवाड़ी में रिवर्स वैंडिंग मशीन स्थापित की है, जो न केवल प्लास्टिक की मात्रा को कम करती है, बल्कि इसके पुनर्चक्रण को सक्षम बनाती है। 

यह पहल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुपालन में प्लास्टिक कचरे के निपटान में मदद करेगी। इसके अलावा श्राइन बोर्ड ने बालटाल बेस कैंप में अस्पताल क्षेत्र में 2 मोबाइल बायो-टॉयलेट वैन भी स्थापित किए हैं और एक्सैस कंट्रोल गेट डोमेल से सटे हैं। प्रत्येक में 4 टॉयलेट कैबिन हैं। सी.ई.ओ. ने बताया कि एस.पी.सी.बी. मानदंडों के तहत अनिवार्य परिणाम प्राप्त करने के लिए नुनवान और बालटाल बेस कैंप में स्थापित दोनों एस.टी.पी. के प्रदर्शन की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंप डायरैक्टर नुनवान और बालटाल विशेष ध्यान दे रहे हैं, ताकि लिद्दर और सिंध नदियों के किनारे पूरी सफाई हो सके। सी.ई.ओ. ने शिविर के निदेशकों को यात्रा के समापन से पहले एक और स्वच्छता-सह-शिविर/ट्रैक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा के समापन पर सभी शिविर और ट्रैक किसी भी कचरे से पूरी तरह मुक्त हैं।

Niyati Bhandari

Advertising