अमरनाथ यात्रा: पंजीकरण की प्रक्रिया जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:12 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू से यात्रा निकलने के बाद एक बार फिर से रूटीन के अनुसार यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रही। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार ही पंजीकरण किया गया। गौरतलब है कि टोकन सैंटर से लगभग एक-एक हजार निर्धारित कोटे के अनुसार टोकन काटे जा रहे हैं, जिसके तहत पंजीकरण किया जा रहा है। महाजन हॉल जम्मू, सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम रजिस्ट्रेशन सैंटरों में मंगलवार को 2500 से अधिक पंजीकरण किए गए, जबकि साधुओं के बेस कैम्प राम मंदिर में भी 150 के करीब साधुओं व संतों का पंजीकरण किया गया है। 

यात्री निवास की क्षमता बढ़ाने की उठी मांग
पंजीकरण के बाद यात्री निवास पहुंचे कई श्रद्धालुओं को हॉल में जगह न मिलने पर बाहर परिसर में शैड के नीचे आसरा लेना पड़ा। थके-हारे श्रद्धालु गर्मी में जहां जगह मिली, वहीं पसर गए। कई श्रद्धालुओं ने जम्मू के जिला प्रशासन से जम्मू बेस कैम्प की क्षमता को बढ़ाने की मांग की। कई श्रद्धालुओं के पास होटलों और गैस्ट हाऊसों में रहने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे यात्रियों की स्थिति को देखते हुए यात्री निवास की क्षमता बढ़ानी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News