अमरनाथ यात्रा: ‘तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं की जा रही हैं प्रदान’

Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:39 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (नि.स.): विश्व विख्यात बर्फानी बाबा की यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से आ रहे इन तीर्थयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है। तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा धर्मनगरी के लोगों द्वारा दिए जा रहे भरपूर सहयोग एवं प्यार से तीर्थयात्री खासे उत्साहित हैं। 

शहर में भी अमरनाथ यात्रियों के लिए कई स्थानों पर लंगर लगाए गए हैं। लंगर में तैयार किए जाने वाले तरह-तरह के व्यंजनों का वे खूब मजा ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा करने आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए लगाया जा रहा लंगर आज 24वें दिन भी जारी रहा। संयोजक सुनील शर्मा के अनुसार समिति द्वारा लगाया गया यह लंगर बर्फानी बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा।

ऑन स्पॉट पंजीकरण के लिए बनाए गए केंद्रों पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाइनों में खड़े होकर तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करवाते हुए दिखाई दिए। टोकन पाने वाले पहली बार यात्रा करने पहुंचे युवा तीर्थयात्रियों के चेहरों पर मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। वहीं जो यात्री अमरनाथ यात्रा कर वापस जम्मू लौटे हैं, वे शहर के मंदिरों के दर्शन कर देर शाम निजी वाहनों पर सवार होकर अपने घरों की ओर रवाना हो गए।

Niyati Bhandari

Advertising